सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड सचिन के नाम
वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है और इ टूर्नामेंट में खेलना हर खिलाड़ी का ख्वाब होता है। सबसे अधिक वर्ल्ड कप कौन से खिलाड़ी ने खेले हैं? इस सवाल का जवाब है सचिन तेंदुलकर और जावे मियांदाद।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2001 तक कुछ छह वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद वर्ल्ड कप की शुरुआत से लगातार छह वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान ने 1996 में उन्हें वर्ल्ड कप टीम में इसीलिए शामिल किया थश कि वे छह वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बना सकें। जबकि सचिन तेंदुलकर ने लगातार छह वर्ल्ड कप में अपनी दमदार फॉर्म दिखाई।
सचिन छह वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद भी सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। सचिन ने छह वर्ल्ड कप में 45 मैच खेले हैं, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से पीछे हैं, जो 46 वर्ल्ड कप मैच खेल चुके हैं।