मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. महिला दिवस
  4. personality development tips for housewives
Written By

गृहिणियों को भी है व्यक्तित्व निखारने की जरूरत, महिला दिवस पर खास आपके लिए 18 टिप्स

गृहिणियों को भी है व्यक्तित्व निखारने की जरूरत, महिला दिवस पर खास आपके लिए 18 टिप्स - personality development tips for housewives
अगर आप नौकरीपेशा महिला नहीं है, इसका ये मतलब नहीं कि आपको अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आप चाहे गृहिणी ही क्यों न हो, लेकिन आपका व्यक्तित्व भी दमदार होना चाहिए, क्योंकि आप पूरा घर और घर के सभी सदस्यों को संभालती हैं, इसलिए आप होम मैनेजर हैं। ऐसे में आपकी बातचीत का तरीका और व्यक्तित्व भी प्रभावी होना जरूरी है। तभी घर के छोटे-बड़े सभी सदस्य आपकी बात मानेंगे और आपका सम्मान करेंगे।
 
आइए, जानते हैं व्यक्तित्व निखारने के 18 जरूरी टिप्स -
 
1. अपनी आवाज पर ध्यान दें, बहुत ऊंचे स्वर में चिल्ला-चिल्लाकर न बोलें।
 
2. बोलते समय विषय का पर्याप्त ज्ञान हो इसका ध्यान रखें।
 
3. बिना सोचे-समझे कभी न बोलें। बोलते समय अवसर व स्थान का विशेष ध्यान रखें। बाजार, अस्पताल आदि में धीरे बोलें।
 
4. दो लोगों के बीच कभी न बोलें। न ही बिन मांगे अपनी सलाह दें।
 
5. दूसरों की बात ध्यान से सुनें, तभी बोलें। साथ ही उनकी रुचि का ध्यान रखकर बोलें। 
 
6. बोलते समय बेवजह न हाथ नचाएं, न आंखें मटकाए न दूसरों को छुए या हाथ मारें।
 
7. कुछ खाते हुए कभी न बोलें। बोलते समय थूक के छींटें दूसरों पर न उड़ाएं।
 
8. किसी दूर खड़े व्यक्ति से दूर से ही चिल्लाकर बात करने की कोशिश न करें, पास जाकर बोलें।
 
9. बच्चों के स्कूल में उनकी अध्यापिकाओं आदि से शिष्टाचार से बोलें।
 
10. अपने उच्चाधिकारी होने का मान करते हुए अपने मातहतों को तुच्छ न समझें।
 
11. बच्चों के सामने उनके टीचर्स व रिश्तेदारों के लिए अपशब्द न कहें।
 
12. अपने पद की गरिमा बनाए रखें एवं ऐसी स्थिति से बचें कि आपसे छोटा व्यक्ति आपको जवाब दे जाए।
 
13. सेवक या किसी भी बाहरी व्यक्ति से अपने घर की बातें न करें, न ही उनके सामने बहस व गाली-गलौज करें।
 
14. अपनी गलत बात को सही सिद्ध करने के लिए बहस न करें। न ही चिल्ला-चिल्लाकर उसे सही सिद्ध करने की कोशिश करें।
 
15. अपने से बड़ों के लिए अपशब्द उनकी पीठ पीछे भी न कहें।
 
16. किसी के मुंह से निकली बात का मजाक अन्य लोगों के सामने न उड़ाएं। न ही भरी महफिल में किसी को शर्मिंदा करें।
 
17. एक-दूसरे की बात इधर से उधर न करें। एक कान से सुनें, दूसरे से निकाल दें।

 
18. इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बना सकते हैं।