• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. महिला दिवस
  4. mothers day 2023 shayari
Written By

Mother’s Day Shayari: मदर्स डे पर top 3 शायरी

Mother’s Day Shayari: मदर्स डे पर top 3 शायरी - mothers day 2023 shayari
Mothers Day 2023 
 
हर व्यक्ति के लिए मां सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि जज़्बात है। किसी ने सही कहा है कि ईश्वर सबके घर नहीं जा सकता इसलिए उसने मां की रचना की, जो हर बच्चे के लिए ईश्वर के समान होती है। मां हमारी दोस्त भी होती है और हमारी टीचर भी, मां हमें चलना सिखाती है और मुश्किलों में गिरने से बचाती है।

मां के सम्मान के लिए कोई भी दिन या शब्द उनके रूप को पूरी तरह से वर्णित नहीं कर सकता, पर इस मदर्स डे आप अपनी मां के लिए इन खूबसूरत शायरियों के ज़रिए उनके दिन भी खूबसूरत बना सकते हैं..........
 
 

1. बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने 
वो सब जान जाती है। 
हां वो मां ही होती है 
जो बिन अल्फ़ाज़ आपकी सूरत पहचान जाती है। - हर्षित मालाकार
 

 

2. मेरे ही नाम का मोती दुआओं में पिरोती है
मैं जब तक घर नहीं लौटूं न खाती है न सोती है
छुपाता हूं मैं अपने ग़म मगर मां जानती सब है
मैं हंसता हूं तो हंसती है मैं रोता हूं तो रोती है- राज राठौड़
 

 

3. दीन में, दौलत में, दुनिया में मां बिना कुछ नहीं,
ताज हो, तख्त हो, तो भी मां बिना कुछ नहीं।
और तो तख्त जन्नत का भी मिल जाए तो क्या,
और भगवान भी पूछें तो कह देना सब कुछ हो पर मां बिना कुछ भी नहीं। - प्रोफेसर संकल्प शर्मा