दीपावली जैसे सबसे बड़े त्योहार पर उत्साह और उमंग भी सबसे अधिक होती है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां व उपहार भेजना भी दीपों के इस पर्व पर परंपरानुसार कायम है। लेकिन समय के साथ-साथ इन उपहारों में बदलाव आया है। इस दिवाली आप भी यह सोच रहे हैं, कि अपनों को क्या उपहार दिया जाए, तो जरूर पढ़िए -
1 दीपावली या किसी भी त्योहार पर खास तौर से अपनों को मिठाई भेजने की परंपरा रही है। इस बहाने आपके घर भी मिठाई के डिब्बों का अंबार लग जाता होगा। त्योहारी समय में हर घर में मिठाइयां अधिक हो जाती है और इसे खाने से भी लोग बचते हैं। ऐसे में रखे-रखे ही बहुत सी मिठाइयां खराब हो जाती हैं। इसके बजाए उपहार में ऐसी चीजें दें, जो जल्दी खराब न हो सके।