मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. व्हाट्‍स एप की दुनिया
  4. Whatsapp corner, jokes, infotainment
Written By

व्हाट्स एप कॉर्नर : बेचारा आदमी

व्हाट्स एप कॉर्नर : बेचारा आदमी - Whatsapp corner, jokes, infotainment
व्हाट्स एप कॉर्नर में कुछ तड़कते-भड़कते मैसेज फिर से हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं। जिसमें हंसी-मजाक के साथ कई रोचक जानकारियों को भी साझा किया गया है। तो आइए रूबरू होते हैं।   
 

 

जागो स्टूडेंट्स 
अगर एक अकेला टीचर सारे सब्जेक्ट नही पढ़ा सकता,
तो, ऐसी उम्मीद क्यूं करते हैं की एक स्टूडेंट सारे सब्जेक्ट पढ़े...???
...जागो स्टूडेंट्स जागो...
 
अगले पेज पर पढ़ें और चुटीले मैसेज...
बेचारा आदमी
जब दाढ़ी नहीं आती है तो दवाई ढूंढता है।
जब आती है तो नाईं ढूंढता है।
और सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूंढता है।
एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे लेकिन
उसने आज तक अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की
तारीफ नहीं की।
एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो
रास्ते में उसे एक बाबा मिले। बाबा ने उस आदमी
को रोका और कुछ खाने को माँगा तो आदमी ने बाबा
को खाना खिला दिया। बाबा आदमी से बहुत प्रसन्न
हुए तो उन्होंने आदमी से कहा कि अगर उसे कोई
समस्या है तो बताओ, हम उसका हल कर देंगे।
 
आदमी बोला, "बाबा जी, बहुत समय से कोशिश कर
रहा हूं लेकिन काम में तरक्की नहीं हो रही।"
 
बाबा: बेटा, तुमने अपनी पत्नी के खाने की कभी
तारीफ नहीं की। अपनी पत्नी के खाने की तारीफ करो,
तुम्हें अवश्य तरक्की मिलेगी।
 
आदमी बाबा को धन्यवाद बोल कर चल दिया।
घर पहुँच कर उसकी पत्नी ने खाना परोसा, आदमी
ने खाना खाया और खाने की जम कर तारीफ की।
पत्नी एक दम से उठी और रसोई घर से बेलन
लेकर आई और आदमी की पिटाई शुरू कर दी।
 
आदमी: क्या हुआ? मैं तो तुम्हारे खाने की तारीफ
कर रहा हूं।
 
पत्नी: 20 साल हो गए आज तक तो खाने की
तारीफ नहीं की और आज जब पड़ोसन खाना दे कर गई है
तो तुम्हें ज़िन्दगी का मज़ा आ गया।
अगले पेज पर पढ़े और भी जोक्स... 
पप्पू :- जानू अब तुम चेंज हो गई हो। 
GF :- वो क्यों ?
पप्पू :- अब मैं तुम्हे किस करता हूं तो तुम आंखें बंद नहीं करती।
GF :- कमीने, पिछली बार बंद की थी तो मेरे पर्स से 100 रुपए गायब हो गए थे।