Last Modified: झाबुआ ,
मंगलवार, 6 मार्च 2012 (23:00 IST)
जगह-जगह होगा होलिका दहन
झाबुआ नगर के करीब डेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। नगर में बच्चें होलिका दहन हेतु रद्दी, कंडे एवं लकड़ियाँ एकत्रित करते दिखाई दिए। होलिका दहन को लेकर बच्चों व युवाओं में अधिक उत्साह है और वे गली-मोहल्लों में चंदा इकट्ठा कर रहे हैं।
पं. विश्वनाथ शुल्क ने बताया कि गुरुवार को अलसुबह 4.40 से 5 बजे के मध्य होलिका दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त है। बुधवार की दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक पूजन के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। बुधवार की शाम 5 बजे से भद्रा आरंभ होने से पूजन एवं होलिका दहन वर्जित है।
नगर के चारभुजा नाथ मंदिर चौराहा, विवेकानंद कॉलोनी, सिद्घेश्वर कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, थांदला गेट, राजवाडा चौक, बसंत कॉलोनी, राजगढ नाका, डी.आर.पी. लाईन चौराहा, गोपाल कॉलोनी एवं मेघनगर नाका आदि स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन किया जाता हैं। महिलाओं द्वारा कंडों और लकड़ियों से माता होलिका को सजाया जाता है और गीत गाए जाते हैं।
सूखे रंगों से होली खेलने की अपील
कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नगर सहित जिलेभर की जनता से अपील की है कि इस वर्ष बजाय रासायनिक रंगों के सूखे रंग से होली खेलें ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके।
चायना पिचकारियों की माँग
पिचकारी एवं रंग व्यवसायी निलेश भाई ने बताया कि इस वर्ष पिचकारियों में चायना आयटमों की अच्छी माँग है। इस वर्ष रंग व पिचकारियों की कीमतों में 20 प्रतिशत के लगभग इजाफा हुआ है।