Last Modified: झाबुआ ,
शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (22:50 IST)
आदिनाथ भगवान की भव्य रथयात्रा निकली
स्थानीय श्री ऋ षभदेव बावन जिनालय में चैत्री पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री आदिनाथ भगवान की रथयात्रा भी निकाली गई। रथ में भगवान की प्रतिमा को लेकर शाश्वत मेहता बैठे थे। सारथी बने थे संस्कार मेहता। दिलीप सेठिया, उल्लास जैन, नितिन सकलेचा, रितेश राठौर, विजय कटारिया, हेमेन्द्र संघवी आदि रथ को खींच रहे थे। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः बावन जिनालय पहुँची। यहाँ श्री महावीर बाग समिति के वार्षिक चढ़ावे संजय काँठी द्वारा बोले गए। श्री सिद्घचलजी की आरती समरथमल मुथा परिवार द्वारा उतारी गई। प्रभु का मंगल दीपक जीवन बेन पोरवाल द्वारा उतारा गया। गुरुदेव राजेन्द्र सूरिश्वरजी की आरती का लाभ अनिल रूनवाल द्वारा लिया गया। रिंकू रूनवाल ने बताया कि स्थानीय श्री गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर राजगढ़ नाका पर पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः श्री पार्श्वनाथ प्रभु का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन नगीनलाल संजयकुमार काँठी परिवार द्वारा आयोजित की गई।