शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By WD

पातालपानी में बही मुदिता का शव मिला (वीडियो रिपोर्ट)

इंदौर
रविवार को पातालपानी में बही मुदिता का शव मंगलवार सुबह निकाला जा सका। खोह में अटका होने से मुदिता का शव ढूंढ़ने में बचाव दल को काफी मुश्किलें आईं।

आखिरकार मंगलवार सुबह पुन: की गई खोजबीन के दौरान शव बरामद हो गया। गौरतलब है कि मुदिता के पिता चंद्रशेखर राठी और इंदौर ‍निवासी रिश्तेदार छवि के शव पहले ही मिल गए थे।