पातालपानी में बही मुदिता का शव मिला (वीडियो रिपोर्ट)
रविवार को पातालपानी में बही मुदिता का शव मंगलवार सुबह निकाला जा सका। खोह में अटका होने से मुदिता का शव ढूंढ़ने में बचाव दल को काफी मुश्किलें आईं। आखिरकार मंगलवार सुबह पुन: की गई खोजबीन के दौरान शव बरामद हो गया। गौरतलब है कि मुदिता के पिता चंद्रशेखर राठी और इंदौर निवासी रिश्तेदार छवि के शव पहले ही मिल गए थे।