Last Modified: देवास ,
रविवार, 30 अक्टूबर 2011 (01:07 IST)
रुपए नहीं दिए तो गाली-गलौज की
लेनदेन को लेकर हुए विवाद में महिला के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने बतया कि घटना महालक्ष्मी नगर में हुई। फरियादी दिलशाद बी पति शकील (42) निवासी महालक्ष्मी नगर के साथ आरोपी संजय पिता इंद्रेशकुमार ने गाली-गलौज की। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरियादी से रुपए माँगने गया था। फरियादी द्वारा मना करने पर उसने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। -निप्र