• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. webviral photo shoot with job offer
Written By

#webviral जॉब ऑफर के साथ फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

webviral
जॉब ऑफर मिलना कितना खास होता है यह कोई उससे पूछे जिसे कई महीनों के इंतजार के बाद नौकरी मिली हो। कुछ लोग तो जॉब को जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मानते हैं। अगर आपको भरोसा नहीं तो यह खास फोटो शूट देखिए जो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल। एक बार तो आपको लगेगा यह फोटो शूट शादी के लिए हुआ है। 


 
 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार यूएसए के राज्य कैलीफोर्निया की बेनिटा अब्राहम ने यह बेहद खास फोटो शूट कराया है। वह कई महीनों से नौकरी की तलाश में थीं और जब नौकरी का ऑफर मिला उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। जिसके चलते उन्होंने करा लिया जॉब ऑफर के साथ ऐसा फोटो शूट। 
 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
ये भी पढ़ें
अब्दुल बासित का भड़काऊ बयान, 'इस साल स्वतंत्रता दिवस कश्मीर की आजादी को समर्पित'