• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Rahul Gandhi tweet on odd even scheme for reopening schools going viral, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (12:42 IST)

राहुल गांधी का ऑड-ईवन स्कीम से स्कूल खोलने की मांग करने वाला ट्वीट हुआ वायरल, जानिए क्या है सच

coronavirus
कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को अपने सुझाव देते रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक कथित ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक, राहुल गांधी ने सलाह दी है कि ऑड/इवेन स्कीम की तर्ज पर फिर से स्कूल खोले जाएं। ऑड दिनों में टीचर्स स्कूल आएं और ईवन दिनों में स्टूडेंट्स।

क्या है वायरल ट्वीट में-

यूजर्स ‘राहुल गांधी’ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है, ‘स्कूल और कॉलेज 1 जून से ऑड/ईवन तरीके से खुलने चाहिए। ऑड दिनों में टीचर्स को आना चाहिए और ईवन दिनों में स्टूडेंट्स को आना चाहिए।’

क्या है सच-

वायरल ट्वीट पर 22 मई, 2020 तारीख दिख रही है। लेकिन जब हमने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को खंगाला, लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। न ही हमें कोई मीडिया रिपोर्ट मिली जिसमें यह दावा किया गया हो कि उन्होंने इस तरह का कोई सुझाव दिया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल ट्वीट फेक है। राहुल गांधी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।


ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार 'स्थिर और मजबूत', पूरा करेगी 5 साल का कार्यकाल : राकांपा