सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. top web series releasing in may
Written By

इन Films और Web series के चलते मई का महीना होने वाला है 'जोरदार'

इन Films और Web series के चलते मई का महीना होने वाला है 'जोरदार' - top web series releasing in may
प्रथमेश व्यास
सिनेमा के दीवानों के लिए मई का महीना धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि, इस महीने रिलीज होने वाली है कुछ ऐसी वेब-सीरीज और फिल्में, जिनका दर्शकों को पिछले कई महीनों से इंतज़ार था। ख़ास बात ये है कि मई के पिटारे में दर्शकों के लिए रोमांस, एक्शन से लेकर ड्रामा, सस्पेंस, कॉमेडी तक हर तरह का कंटेंट मौजूद है। आइए, नजर डालते हैं उन फिल्म/वेब-सीरीज पर, जो इस महीने रिलीज़ होने वाली है -
मॉडर्न लव मुंबई :
 ये 6 प्रेम कहानियों को मिलाकर बनाई गई एक एंथोलॉजी सीरीज़ है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलम 'मॉडर्न लव' से प्रेरित है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म आम लगने वाली खास प्रेम कहानियों को सेलिब्रेट करती है। ये 13 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद से ही ये फिल्म काफी चर्चा में है। वजह है इसमें नज़र आने वाले कलाकार, जिनमें प्रतीक गांधी, फातिमा सना शेख, अरशद वारसी और चित्रांगदा सिंह शामिल है। 
भूल-भुलैया 2: 
इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जलवा बिखेरा था। अपने दुसरे भाग के साथ ये फिल्म फिर एक बार दर्शकों के सामने आने वाली है। लेकिन, इस बार लीड रोल में अक्षय कुमार नहीं, कार्तिक आर्यन है। कार्तिक इसके पहले भी प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुप्पी जैसी कॉमेडी फिल्में दे चुके है। अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कार्तिक इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं ? इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 20 मई से जाकर देख सकते हैं। 
धाकड़: 
कंगना रनौत मणिकर्णिका, पंगा और थलाइवी जैसी वुमन-सेंट्रिक फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में वे एक और फिल्म के साथ आने वाली है, जिसका नाम भी उनकी पर्सनालिटी पर जंचता है।  फिल्म का नाम है-धाकड़, जिसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है। इस फिल्म में कंगना स्पाई एजेंट अग्नि का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये बॉलीवुड की उन हाई बजट एक्शन फिल्मों में पहली है, जिनमे लीड रोल किसी महिला ने निभाया हो। इस फिल्म में कंगना का साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार निभाने जा रहे हैं। ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।  
अनेक: 
फिल्म 'अनेक' आयुष्मान खुराना द्वारा बना गई पहली एक्शन फिल्म होने जा रही है। अब तक आयुष्मान को बाला, ड्रीम गर्ल जैसी पिक्चरों में कॉमेडी करते हुए आर्टिकल-15 जैसी फिल्मों में सीरियस रोले निभाते देखा गया है। इसलिए इस मूवी में आयुष्मान के नए अवतार को देखने की होड़ दर्शकों में इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही लगी हुई है। इसका डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है, जो इसे एक पोलिटिकल थ्रिलर बताते हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक अंडरकवर एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
जयेशभाई ज़ोरदार: 
इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है। इस फिल्म में जयेशभाई के पिता एक सरपंच है, जो बेहद रूढ़िवादी इंसान है। जयेश अपने पिता के साए में बड़ा हुआ है। उसकी पत्नी मुद्रा पेट से है। घरवालों को लड़का चाहिए। अगर बेटी हुई, तो उसका अबॉर्शन करवा दिया जाएगा। जयेश के लिए लड़का-लड़की बराबर हैं। इस वजह से उसे पूरी फिल्म में अपने परिवार और समाज से लड़ते बताया है। रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के बल पर अनेक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इसी वजह से दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म में रणवीर के अलावा बोमन ईरानी, शालिनी पांडेय, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म 13 मई से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। 
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस:
इस फिल्म का इंतज़ार मार्वल के सभी दीवानों को स्पाइडर मैन-नो वे होम की रिलीज की बाद से ही है। उस फिल्म में स्पाइडर मैन से जो गलतियां हुई है, उनका भुगतान इस फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज को करते दिखाया जाएगा। एक टिपिकल मार्वल फिल्म की तरह इस फिल्म में भी भरपूर एक्शन है, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। 'मल्टीवर्स' के नाम से सभी दर्शकों में उत्साह है, क्योंकि कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ कई मार्वल सुपरहीरोज की वापसी की संभावनाएं जुड़ी हुई है। ये फिल्म 6 मई 2022 से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
नौशाद के सामने 50 हजार रुपये फेंके तो मुगल-ए-आजम का संगीत देने से किया मना, नौशाद के रोचक किस्से