मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. turtle
Written By WD

भूमि का दोष दूर करना है तो करें कछुआ पूजन

भूमि का दोष दूर करना है तो करें कछुआ पूजन - turtle
कई बार घर की जमीन में भूमि दोष पाया जाता है इस वजह से क्लेश और तनाव होते हैं। यदि आपके घर में भी यह भूमि दोष है तो एक मिटटी का कछुआ ले कर उसका पूजन करें।

पूजन के लिए भूमि पर लाल वस्त्र बिछा लेँ। फिर गंगाजल से कछुआ पर छींटे मार कर कुमकुम से तिलक करें। पंचोपचार पूजा करें। अर्थात् धूप-दीप-जल-वस्त्र-फल अर्पित करें। चने का प्रसाद बनाए व बांटें। 7 माला मंत्र जाप पूर्व दिशा की तरफ मुख रख कर करें ।



 
मंत्र
ॐ आधार पुरुषाय जाग्रय-जाग्रय तर्पयामि स्वाहा 
 
एक माला पूरी होने पर एक बार कछुए पर फिर पानी छिड़कें। संध्या के समय भूमि में तीन फिट गढ्ढा कर मिट्टी के सकोरे में रखकर गाड़ दें। हो सके तो कछुए का रंगरोगन करें। समस्त भूमि दोष दूर होंगे।