Tulsi Basil : यदि घर में उग जाए तुलसी का पौधा अपने आप तो जानिए क्या होगा शुभ
1. तुसली के खुद-ब-खुद उग आने का अर्थ यह है कि आपके अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।
2. अब से आपके घर में नकारात्मक उर्जा नहीं रही है और अब सकारात्मक ऊर्जा का वास हुआ।
3. आपके घर की सभी समस्याओं का अंत होने वाला है। सभी अटके कार्य पूर्ण होने वाले हैं।
4. आपके घर में अब से धन और समृद्धि की वृद्धि होने वाली है।
6. तुलसी का पौधा खुद-ब-खुद उग आने का यह भी अर्थ है कि घर में कोई खुशी का समाचार मिलने वाला है।
7. तुलसी का पौधा खुद-ब-खुद उगने का अर्थ यह भी है कि व्यापार या नौकरी में आपकी उन्नति होने वाली है या घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने वाला है।