मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. How to Spiritually Cleanse Your Home
Written By

21 दिन तक घर को पवित्र और शुद्ध करें, देखें जीवन में चमत्कार

21 दिन तक घर को पवित्र और शुद्ध करें, देखें जीवन में चमत्कार - How to Spiritually Cleanse Your Home
यदि घर में दिन-प्रतिदिन कलह बढ़ रहा हो। हर काम में बाधा आ रही हो। ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि घर में देवताओं का वास नहीं है, तो निश्चय ही जानना चाहिए कि घर अशुद्ध है।  इन समस्याओं का निपटारा हो सकता है। प्रस्तुत है घर को पवित्र और शुद्ध रखने का यह पौराणिक उपाय .... 
 
* रोज सूर्यास्त के समय इक्कीस दिन तक गाय का आधा किलो कच्चा दूध लें।
 
* उसमें नौ बूंद शुद्ध शहद की मिलाएं और एक अच्छे साफ-सुथरे बर्तन में डालकर स्नान करें।
 
* शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की ऊपरी छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छीटें दें।
 
* मुख्य द्वार तक आएं और द्वार के बाहर बचे हुए शेष दूध को धार से वहीं गिरा दें। इस प्रक्रिया को करते हुए अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करते रहें।
 
* इक्कीस दिनों तक ऐसा करने से घर हरेक प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है। घर को पवित्र और शुद्ध रखने का यह पौराणिक उपाय है। 
 
* 21 दिनों के बाद आप पाएंगे कि घर और मन में असीम शांति है। सफलता और खुशियां दस्तक दे रही हैं। आजमा कर देखें। 
ये भी पढ़ें
मकान की नींव में सर्प और कलश क्यों रखा जाता है?