शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh government withdraws school closure order
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (08:24 IST)

UP सरकार ने लिया यू टर्न, वापस लिया स्कूल बंद का आदेश

UP सरकार ने लिया यू टर्न, वापस लिया स्कूल बंद का आदेश - Uttar Pradesh government withdraws school closure order
दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के चलते 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है। बोर्ड ने बुधवार देर रात इसकी जानकारी दी है।
 
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भी स्कूल बंद के आदेश को वापस ले लिया है, वहीं नोएडा में सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाए जाने की बात की है। बोर्ड ने कहा कि नोएडा में निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। इसके साथ ही जिले में डीजल जनरेटर चलाने पर भी रोक लगाई गई है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है।
 
बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल. वाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति और जिला वेटलैंड समिति शामिल रहे।
ये भी पढ़ें
पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव को बड़ी राहत, मृत्युदंड के खिलाफ कर सकेंगे अपील