शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools in Noida shut further due to poor air quality
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 17 नवंबर 2021 (22:02 IST)

नोएडा में प्रदूषण का कहर, स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश

नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरी पर भी रोक लगाई गई है। डीजल जेनेरेटर पर भी रोक लगाई गई है। निर्देशों के मुताबिक आकस्मिक सेवाओं के लिए डीजल से चलने वाले जनरेटर चलाए जा सकेंगे। 

21 नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 375 दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 403 था।

प्राधिकारियों ने हालांकि कहा कि रविवार तक कोई बड़ा सुधार होने की उम्मीद नहीं है। फरीदाबाद (378), गाजियाबाद (361), ग्रेटर नोएडा (362), गुरुग्राम (344) और नोएडा (356) ने भी अपनी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की।
ये भी पढ़ें
महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अगले आदेश तक किया नजरबंद