गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh budget for 2024-25 presented
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (12:35 IST)

UP का 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश, अनेक योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया

राज्य विधानसभा में गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट (budget) पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।

UP का 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश, अनेक योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया - Uttar Pradesh budget for 2024-25 presented
UP Budget 2024-25: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने राज्य विधानसभा में गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट (budget) पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।ALSO READ: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे योगी आदित्यनाथ
 
खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 6 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 4 प्रतिशत राशि आवंटित की गई है।
एआई का केंद्र बनाने की घोषणा : उन्होंने प्रदेश को कृत्रिम मेधा (एआई) का केंद्र बनाने के लिए 'आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी' की स्थापना और साईबर सुरक्षा के लिए 'टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क' की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लासेज की स्थापना पर कार्य किया जा रहा है ।ALSO READ: Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद
 
खन्ना ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने महाकुंभ का भी जिक्र किया।(भाषा)