UP का 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश, अनेक योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया
राज्य विधानसभा में गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट (budget) पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
UP Budget 2024-25: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने राज्य विधानसभा में गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट (budget) पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
ALSO READ: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे योगी आदित्यनाथ
खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 6 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 4 प्रतिशत राशि आवंटित की गई है।
खन्ना ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने महाकुंभ का भी जिक्र किया।(भाषा)