• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shivpal Akhilesh join hands in next up election
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2019 (10:22 IST)

चाचा शिवपाल के दिल में भतीजे अखिलेश के लिए उमड़ा प्यार

चाचा शिवपाल के दिल में भतीजे अखिलेश के लिए उमड़ा प्यार - Shivpal Akhilesh join hands in next up election
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2022 में यूपी चुनाव को लेकर प्रसपा पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने भतीजे अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में चाचा-भतीजे के बीच की दूरियां कम हुई हैं। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी होगी। अगर सपा से गठबंधन नहीं हो पाता है तो फिर किसी अन्य पार्टी के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। शिवपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी चल रही है। योगी सरकार पर भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आर्थिक मंदी से लोग जूझ रहे हैं।
 
अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया है, सभी को मानना चाहिए क्योंकि अब अयोध्या में अन्य कोई बात या अन्य कोई मुद्दा होना ही नहीं चाहिए। सिर्फ और सिर्फ विकास का मुद्दा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत हो चुका मंदिर-मस्जिद। अब देश में विकास की बात होनी चाहिए।
 
शिवपाल ने कहा कि समाज में अमन-चैन कायम रहना चाहिए। हमारी तो यही प्राथमिकता है। मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका डालने जा रहा है तो इस पर शिवपाल ने कहा कि यह उनकी अपनी सोच है, लेकिन यह पिटीशन भी सुप्रीम कोर्ट की उसी पीठ के समक्ष जाएगी, जिसने फैसला सुनाया है।