रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sakshi maharaj facebook post over attack bjp politics update
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (18:52 IST)

'पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर-कमान', BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान

'पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर-कमान', BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान - sakshi maharaj facebook post over attack bjp politics update
लखनऊ/उन्नाव। अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अब हिन्दुओं  को सलाह दी है कि वे ‘जिहादियों’ से निपटने के लिए अपने घर में तीर-कमान रखें।
 
उत्तरप्रदेश की उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में 'जिहाद' करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है।
 
उन्होंने टोपी लगाए और हाथों में लाठी-डंडे लिए नौजवानों की भीड़ की एक तस्वीर लगाते हुए पोस्ट में लिखा, "आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।’
 
वे आगे लिखते हैं- ऐसे मेहमानों के लिये शीतल पेय की एक दो पेटी, असली वाली कुछ तीर-कमान हर घर में होनी चाहिए। जय श्री राम।" पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब ये लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज ने माना कि यह पोस्ट उन्हीं के फेसबुक पेज से की गई है और वह इससे पूरी तरह सहमत हैं।
 
इस पोस्ट की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का भाजपा सांसद ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए उलटे सवाल कर दिया कि क्या हिंदू पिटने के लिए ही हैं।
ये भी पढ़ें
लद्दाख में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं