शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. RSS meeting
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (16:01 IST)

RSS की बैठक में मजदूरों और किसानों के लिए काम पर जोर

RSS की बैठक में मजदूरों और किसानों के लिए काम पर जोर - RSS meeting
कानपुर। कानपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की दो दिवसीय बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के साथ ही मजदूरों और किसानों के लिए काम करने पर जोर दिया गया है। 
 
संघ के सूत्रों ने कहा कि पहले दिन की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लॉकडाउन के दौरान कानपुर में किए गए सेवाकार्यों की जानकारी होने पर सर संघचालक ने सेवा कार्यों की दृष्टि से कानपुर के कार्यों की सराहना की और कहा की संघ के अतिरिक्त समाज में कई सामाजिक संगठनों मठ, मंदिरों, गुरुद्वारों ने सेवा कार्य किए हैं। यह एक बहुत बड़ी सज्जन शक्ति समाज में उभर कर सामने आई है। संघ के कार्यकर्ताओं को ऐसी सज्जन शक्ति से संपर्क में रहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कालखंड का प्रभाव अभी भी है। प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से काम करना है। शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए कार्य करना है। आत्मनिर्भरता का भाव समाज में उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को यह स्मरण रहना चाहिए कि हमने यह कार्य प्रचार के लिए नहीं किया है।
 
गौरतलब है कि बुधवार देर रात दो दिवसीय बैठक में शामिल होने दिल्ली से कानपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिविल लाइंस स्थित क्षेत्र संघ चालक के आवास पर ले जाया गया था, जहां पर दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के समापन के बाद मोहन भागवत 12 सितंबर को कानपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
 
ये भी पढ़ें
यूपी के मंत्री जय कुमार कोरोना संक्रमित, राज्य में 16 मंत्री आ चुके हैं कोविड की चपेट में