शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. road accident in varansi
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 नवंबर 2021 (12:20 IST)

यूपी के वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, 4 महिलाओं की मौत

varansi
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पिकअप पर सवार लोग दिवाली पर्व मनाने के लिए बरेली से बिहार के दाऊद नगर जा रहे थे। पिकअप पर 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई और पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 
 
चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग और राहगीर वहां पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
 
पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने 4 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
एक्सप्लेनर: मध्यप्रदेश के उपचुनाव के नतीजों से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर फिलहाल विराम!