मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. miscreants robbed at gun point in baghpat
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (14:57 IST)

गन पॉइंट पर बदमाशों ने की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

गन पॉइंट पर बदमाशों ने की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद - miscreants robbed at gun point in baghpat
बागपत। उत्तरप्रदेश में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। लगता है उनके अंदर खाकी का भय कम हो गया। योगी सरकार भरसक कोशिश कर रही है कि प्रदेश से अपराधियों का सफाया हो जिसके चलते अपराध से अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है और अपराधियों का पुलिस एनकाउंटर कर रही है। इसके बावजूद अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए खुलेआम अपराध कर रहे हैं।
 
ताजा मामला बागपत जिले के छपरौली का है। यहां एक कपड़ा व्यापारी को नकाबपोश 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। गन पॉइंट पर लूटपाट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
बुधवार की रात्रि में लगभग 9.15 बजे के आसपास कपड़ा व्यापारी प्रकाशचंद जैन व उनका पुत्र आशीष जैन उर्फ सोनू दुकान पर बैठे हुए थे। तभी बदमाश कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान में आते हैं। दुकानदार जैसे ही उन्हें कपड़ा दिखाने के लिए उठता है, वैसे ही 2 बदमाश उन्हें गन पॉइंट पर ले लेते हैं।
 
तीसरा बदमाश आनन-फानन में दुकान का शटर बंद करता है और फिर 3 लुटेरे व्यापारी पिता-पुत्र के साथ मारपीट में जुट जाते हैं। लगभग 20 मिनट तक शटर बंद करके नकाबपोश 3 लोगों ने उत्पात मचाया। दुकान के गल्ले में रखी नकदी, मोबाइल और कैंची लेकर वे फरार हो जाते हैं। बदमाश लूट करने के बाद बदमाश व्यापारी को धमकी देते हुए कहते हैं कि वह शटर न खोले, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि बदमाशों ने प्रतिमाह रंगदारी देने की बात भी कपड़ा व्यापारी से कही है।
 
लूट की यह खौफनाक तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जहां उन्हें व्यापारियों के गुस्से को झेलना पड़ा। व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा और बदमाशों को पकड़ने की मांग की है, वहीं बागपत पुलिस का कहना है कि जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल व्यापारी पिता और पुत्र अभी खौफ में हैं। Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अशोक गहलोत का पत्ता कटा, नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव