शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a passenger pays rs 70 for a cup of tea during train journey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (00:25 IST)

भारतीय रेलवे की कमाल की लूट : 20 रुपए की चाय पर वसूला 50 रुपए GST!

भारतीय रेलवे की कमाल की लूट : 20 रुपए की चाय पर वसूला 50 रुपए GST! - a passenger pays rs 70 for a cup of tea during train journey
IRCTC News: अगर आपको रेल में सफर के दौरान 20 रुपए की चाय की 70 रुपए कीमत अदा करनी पड़े तो आप क्या करेंगे यकीनन इस पर आपको गुस्सा आएगा। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। उस शख्स ने चाय के बिल को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और अब वह वायरल हो गया है। यात्री ने ट्‍विटर पर बिल को शेयर करते हुए रेलवे से सवाल भी पूछा है। जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मीडिया खबरों के अनुसार 28 जून को दिल्ली और भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले एक यात्री ने एक कप चाय के लिए 70 रुपए रेलवे को चुकाए। दिए गए बिल में 50 रुपए सर्विस टैक्स था और चाय की असली कीमत 20 रुपए थी। रेलवे की इस हाई-फाई सेवा का बिल शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो गया है।

यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं : बिल का फोटो ट्‍विटर पर अपलोड करते हुए शख्स ने लिखा- 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का जीएसटी। कुल मिलाकर एक चाय की कीमत 70 रुपए है। क्या यह कमाल की लूट है?' इस बिल पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा है कि 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का जीएसटी बहुत ज्यादा है। एक यूजर ने लिखा कि यह जीएसटी नहीं है, सिर्फ सर्विस चार्ज है जो किसी भी खाने की चीज पर लगाया गया है।

रेलवे की सफाई : मामला तूल पकड़ने पर भारतीय रेलवे ने सफाई दी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ग्राहक से एक्स्ट्रा चार्ज कोई नहीं लिया गया है। भारतीय रेलवे द्वारा 2018 में जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि जब कोई यात्री राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन में यात्रा करते समय खाने की बुकिंग करता है तो उस दौरान चाय, कॉफी या भोजन ऑर्डर करने के लिए 50 रुपए का सर्विस टैक्स देना पड़ता है फिर चाहे वह एक कप चाय ही क्यों न हो। (Photo courtesy : twitter)
ये भी पढ़ें
BJP के 2 चौंकाने वाले फैसलों से बदल गई महाराष्ट्र की सियासत