फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना
Illegal marijuana in the flat : उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरत में डालने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां एक सोसायटी में फ्लैट के अंदर इंसान नहीं रह रहे थे बल्कि गांजे की फार्मिंग हो रही थी। उन्नत किस्म के गांजे की पैदावार गमलों में होने की बात सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। खेती करने वाले ने गांजे की पैदावार का तरीका किसी किताब से पढ़कर नहीं, बल्कि OTT सीरीज और फिल्मों से सीखा है।
पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के अंदर अवैध गांजे की पैदावार की जा रही है। जिस पर थाना बीटा 2, थाना ईकोटेक और नारकोटिक्स सेल के संयुक्त कार्रवाई करते हुए फ्लैट में छापा मारा। यह फ्लैट मेरठ के रहने वाले राहुल का है।
ALSO READ: MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल
आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह पिछले 4 महीने से अवैध गांजे की पैदावार गमलों में कर रहा है। उन्नत गांजा तैयार होने के बाद वह डार्क वेब के जरिए ऑन-डिमांड सप्लाई करता था। नारकोटिक्स और पुलिस विभाग उसके शातिर दिमाग को देखकर दंग रह गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल के फ्लैट से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया।
Edited by: Ravindra Gupta