सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Encounter in Varanasi, UP STF killed Sonu Singh with a reward of 2 lakhs
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (16:28 IST)

वाराणसी में दिनदहाड़े एनकाउंटर, यूपी STF ने मार गिराया 2 लाख का इनामी सोनू सिंह

वाराणसी में दिनदहाड़े एनकाउंटर, यूपी STF ने मार गिराया 2 लाख का इनामी सोनू सिंह - Encounter in Varanasi, UP STF killed Sonu Singh with a reward of 2 lakhs
वाराणसी। योगी आदित्यनाथ की यूपी में दूसरी बार ताजपोशी से पहले ही पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। यूपी एसटीएफ 2 लाख के इनामी सोनू सिंह को दिनदहाड़े मुठभेड़ में सोमवार को मार गिराया है। 
 
मुठभेड़ का यह मामला वाराणसी के लोहता इलाके का है, जहां एसटीएफ ने मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह मार गिराया। योगी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला बड़ा एनकाउंटर है।
 
पुलिस के मुताबिक एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह वांटेड था। सोनू पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 
 
सोनू सिंह जो वाराणसी के नरोत्‍तमपुर, लंका रहने वाला था, जबकि इन दिनों चोलापुर के सुलेमापुर में रहता था। बताया जा रहा है सोनू सिंह का वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में आतंक था। उस पर हत्या और लूट सहित कई अन्य मामले भी दर्ज थे।

कुछ समय पहले ही यूपी पुलिस ने सोनू पर इनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी थी। 28 अगस्त 2020 को सोनू ने चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी। 
ये भी पढ़ें
पंजाब में CM मान एवं आधे से ज्यादा मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 9 मंत्री करोड़पति