रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले का कांग्रेस विधायक ने किया सम्मान, बोले- योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (22:38 IST)

सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले का कांग्रेस विधायक ने किया सम्मान, बोले- योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य

SomnathBharti
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेंकने वाले युवक को कांग्रेस के विधायक ने 51 हजार रुपए की चेक देकर सम्मानित किया है और कहां कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य हैं।
 
कोरोना काल में दिल्ली से लोगों को जब निकाला जा रहा था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित घर तक पहुंचाने का कार्य किया था। इसलिए दिल्ली से आकर प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द बोले जाएं, ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है।
बताते चलें कि मंगलवार को कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले जिला संयोजक जीतेंद्र सिंह को अपने आवास बुलाया और 51 हजार रुपए नकद धनराशि सम्मानस्वरूप देते हुए माला पहनाकर सम्‍मानित किया।
 
उन्होंने जितेंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि उसने जो भी किया, सही किया। मुख्यमंत्री के बारे में गलत बयानबाजी वाले विधायक पर तो कालिख पोती ही जानी चाहिए थी। गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुके हैं जबकि वही उनकी पार्टी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल खड़े कर रही है।
ये भी पढ़ें
जयशंकर का पाक पर परोक्ष हमला, कहा- मुंबई हमले के गुनहगार पांच सितारा आतिथ्य का उठा रहे आनंद