गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. cctv cameras
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (18:55 IST)

नोएडा में चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी कैमरों से नजर, 132 करोड़ का बजट हुआ पास

नोएडा में चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी कैमरों से नजर, 132 करोड़ का बजट हुआ पास | cctv cameras
नोएडा। अब नोएडा पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जाएगी। जेवर से लेकर लालकुआं तक और दादरी से लेकर नोएडा सेक्टर 14ए तक सभी इलाके अब सीसीटीवी कैमरों की जद में होंगे। 20 कैमरे हर थाने या स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए 132 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है।

 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में कम से कम 20 जगहों को सीसीटीवी कैमरों के लिए चिन्हित किया गया है।जहां पर लोगों का मूवमेंट काफी ज्यादा होता है, ये कैमरे उन जगहों पर लगाए जाएंगे या फिर उन इलाकों में जहां पर अपराधी सबसे ज्यादा अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। नोएडा पुलिस इसके लिए सर्वे भी कराया था।
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आपराधिक वारदातें रोकने के लिए वे पहले भी सक्रिय थे और आज भी सक्रिय हैं। सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद पुलिस की मसल्स पॉवर का उपयोग कम हो जाएगा, साथ ही आधुनिक तरीके से पुलिस आपराधिक वारदातों पर नजर रख पाएगी।
ये भी पढ़ें
RBI का बड़ा फैसला, बैंक जारी नहीं कर पाएंगे Master Debit और Credit Card, इसलिए लगी रोक