इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जड़ा थप्पड़, SP सिटी ने जोड़े हाथ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इटावा। उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जमकर हिंसा हुई। इटावा में तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ही थप्पड़ मार दिया। इस मामले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल हो गया। किसी ने एसपी सिटी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इटावा के एसपी सिटी नेताओं से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि आपके लोगों ने थप्पड़ मारा है।
स्थिति नियंत्रित करने के लिए एसपी सिटी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां किसी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। पुलिस अफसर को थप्पड़ मारने की खबर पर भाजपा नेता और विधायक भी मौके पर पहुंच गए।
भाजपा नेताओं को देखते हुए एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने उनके हाथ जोड़ लिए और बोले आपके लोगों ने हमें थप्पड़ मार दिया है।पुलिस अफसर को नेताओं के सामने हाथ जोड़ा देखते ही किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, योगी जी का नारा था ठोंक दो, आज भाजपाइयों ने पुलिस को तबियत से ठोंका! इटावा में भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी को थप्पड़ मारा, पत्थरबाजी की, पुलिस पिट रही है, सत्ताधारी गुंडों के आगे हाथ जोड़ रही है, ये जंगलराज की परिभाषा नहीं तो और क्या है?