• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Air Force civil engineer shot dead in Prayagraj
Last Updated : शनिवार, 29 मार्च 2025 (15:56 IST)

UP: प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

UP:  प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या - Air Force civil engineer shot dead in Prayagraj
Prayagra Crime News: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस.एन. मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर (shot dead ) हत्या कर दी गई, जब वे अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।ALSO READ: UP में बहू ने की ससुर की हत्या, इस हरकत से हुई थी खफा
 
घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम मौजूद : उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है। एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है।ALSO READ: औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या
 
पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह भारतीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस.एन. मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिंह ने बताया कि मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta