गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fight outside Kumar Vishwas house
Last Modified: नोएडा , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (23:20 IST)

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

Kumar Vishwas
Noida Uttar Pradesh News : कवि कुमार विश्वास के नोएडा स्थित घर के बाहर हुई मारपीट की एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वास का घर नोएडा सेक्टर 30 में स्थित है। बताया जा रहा है कि विश्वास के घर के नजदीक चौराहे पर एक कार और स्कूटी के बीच टक्कर के बाद यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की है।
वीडियो बनाने वाला यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि विश्वास के गार्ड मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने ‘एक्स’ पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया, जिसके जवाब में नोएडा पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम को मामले की जांच सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour