• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 84 people ill by eating chaumin in UP
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (12:46 IST)

प्रतापगढ़ में उर्स मेले में खाया चाउमीन, 84 लोग बीमार

प्रतापगढ़ में उर्स मेले में खाया चाउमीन, 84 लोग बीमार - 84 people ill by eating chaumin in UP
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चल रहे एक सालाना उर्स के मेले में खानपान की दुकान पर चाउमीन खाना लोगों को खासा महंगा पड़ गया। इस वजह से एक ही गांव के 84 लोग बीमार हो गए। बीमार होने वालों में लगभग 70 बच्चे है। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
कोतवाली लाल गंज क्षेत्र में वरिस्ता गांव के तकिया मीर पुरवे में इनायत शाह बाबा की मजार है ,मजार पर गुरुवार को उर्स का मेला लगा था। मेले में गांव के दिनेश ने चाउमीन की दुकान लगाई थी।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को इस दुकान पर चाउमीन खाने वालों की तबीयत रात में बिगड़ना शुरू हो गयी। एक एक करके बच्चों व बड़ो को उल्टी दस्त के साथ पेट मे दर्द शुरू हो गया। लोग निजी साधनों से मरीजों को लेकर स्थानीय डॉक्टरों के पास भागने लगे।
 
शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव मे पहुंची। तब तक अधिकतर मरीज अपनी दवा करा चुके थे, वहीं चाऊमीन बेचने वाले दिनेश के साथ ठेला लगाने वाले 2 अन्य दुकानदारों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया।स्वास्थ्य विभाग की टीम 20 घंटे देर से गांव में पहुंची। तब तक अधिकांश मरीज अपना इलाज स्थानीय डॉक्टरों से करा चुके थे।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एम शुक्ला ने बताया है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे और लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए, लेकिन इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को समय से नहीं दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम गांव मे भेज दी गई।
ये भी पढ़ें
Presidential election : उत्तरप्रदेश के विधायकों के मतों का मूल्य सर्वाधिक, सिक्किम का सबसे कम