सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 devotees died due to suffocation during Radha Janmotsav in Barsana
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (14:38 IST)

Mathura: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

Mathura: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत - 2 devotees died due to suffocation during Radha Janmotsav in Barsana
मथुरा। बरसाना में राधा जन्मोत्सव के मौके पर दौरान 2 श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। मौत की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह लाडलीजी मंदिर में भक्तों का सैलाब अभिषेक के लिए उमड़ा हुआ था।
 
मंदिर परिसर में भीड़ के दबाव के चलते प्रयागराज के रहने वाले 60 वर्षीय राजमणि और 1 महिला की दम घुटने से मौत हुई है। इस हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रदान की है।
 
अत्यधिक भीड़ के दबाव में दम घुटा : बरसाने में राधाष्टमी के दौरान लाडलीजी के मंदिर में अभिषेक कार्यक्रम चल रहा था। अभिषेक पूजन के प्रत्यक्ष भागीदार बनने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए हुए थे। इसी दौरान प्रयागराज जिले की रहने वाली 60 वर्षीय राजमणि अपने परिवार के साथ आई हुई थीं। लाडली मंदिर की सीढ़ियों पर भीड़ बहुत हो गई जिससे राजमणि का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गईं।
 
आनन-फानन में राजमणि के परिजन उनको लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सुदामा चौक पर एक बुजुर्ग बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक बुजुर्ग मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त थे और उनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से नागपुर में बाढ़, 180 लोगों का रेस्क्यू