PMMY : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana Loan) में व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देती है 10 लाख तक का लोन, जानिए क्या है प्रक्रिया
Mudra Yojana Loan : बेरोजगारी देश में बड़ी समस्या है। देश के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए मोदी सरकार ने अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी। इस योजना में युवा छोटी रकम से अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं।
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) दो उद्देश्यों को लेकर शुरू की गई है। पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना। दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना। जानते हैं इस योजना में आपको कैसे मिलता है लोन और क्या है इसकी प्रक्रिया-
किसे मिलता है लोन : कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है। Mudra Yojana Loan के तहत लोन ले सकता है। अगर कोई मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है और उसके लिए पैसे की आवश्कता है तो वह भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
मिलते हैं तीन तरह के लोन : इस योजना में आवेदक को तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। किशोर लोन : किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। तरुण लोन : तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है।
कैसे ले सकते हैं लोन : पीएमएमवाई के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा। अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको पीएमएमवाई (PMMY) लोन मंजूर करता है।
कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे Mudra Loan लेने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है। यानी आप जो कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उसका पूरा ब्योरा आपको प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। मुद्रा ऋणों का लाभ उठाने के लिए कोई एजेंट या मध्यस्थ नहीं जुड़ा हुआ है।
mudra लोन की वेबसाइट के मुताबिक लोन लेने के इच्छुक मुद्रा के एजेंट बताने व्यक्तियों से सावधान रहें। क्योंकि वे इससे धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं। इस योजना से जुड़े सामान्य प्रश्नों की जानकारी www.mudra.org.in/FAQ से भी ले सकते हैं।