गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. LPG Cylinder Price in 4 metro cities
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (12:06 IST)

महंगा हुआ सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर, जानिए कितने बढ़े दाम

महंगा हुआ सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर, जानिए कितने बढ़े दाम - LPG Cylinder Price in 4 metro cities
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को वाणिज्यिक गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को झटका देते हुए देश के चार बड़े महानगरों में 19 किलोग्राम सिलिंडर के दाम में 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढ़ोतरी की है। हालांकि रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में कोई वृद्धि नहीं की है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, आज से 19 किलोग्राम वाला वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाला सिलेंडर दिल्ली में 17 रुपए बढ़कर 1332 रुपए से 1349 रुपए का हो गया है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की पहले की कीमत 694 रुपए ही है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपए, मुंबई में 694 रुप्स और चेन्नई में 710 रुपए है।

वाणिज्यिक इस्तेमाल वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर कोलकाता में 22.50 रुपए बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपए हो गया है। मुंबई में यह 17 रुपए महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपए हो गया है। चेन्नई में इसकी कीमत 16.50 रुपए बढ़ी है और यह 1446.50 रुपए से 1463.50 रुपए का हो गया है।

सरकार एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर को सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर उपभोक्ता को बाजार मूल्य अदा करना होता है। गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने रखी 6 लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला, कहा- ये प्रकाश स्तंभ की तरह