गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. EPF passbook, PF balance check via SMS, missed call, online: All you need to know
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (18:13 IST)

PF Account : इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, चंद सेकंड्‍स में मिल जाएगी खाते से जुड़ी सारी जानकारी

PF Account : इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, चंद सेकंड्‍स में मिल जाएगी खाते से जुड़ी सारी जानकारी - EPF passbook, PF balance check via SMS, missed call, online: All you need to know
how to check provident fund balance : पीएफ की रकम आपकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा होता है। हर महीने आपके वेतन (Salary) में से से काटकर भविष्य निधि खाते में पैसे जमा किए जाते हैं। यह आपके भविष्य में काम आने वाले एक धनराशि है। आप अपने पीएफ की जानकारी का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितनी राशि जमा है। आइए जानते हैं वे आसान तरीके- 
 
इस पर लगाना होगा मिस कॉल : सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) की सारी जानकारी जान सकते हैं। इसके लिए EPFO ने (011-22901406) नंबर जारी किया है। इसके लिए सिर्फ आपको रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल करना होगा। यह वह मोबाइल नंबर है जिस पर आपके पीएफ से जुड़ी सारी जानकारी आती है।
 
SMS से भी मिलेगा ब्योरा : SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा। जैसे ही इस नंबर पर आप मैसेज भेजेंगे, पीएफ ऑफिस आपको आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी भेज देगा।
ये भी पढ़ें
UP : बुलडोजर वाले एक्शन से भड़की BJP MLA केतकी सिंह, बोलीं- आग लगा दूंगी