गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. stop misusing your aadhar card check this in minutes sitting at home
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (22:57 IST)

Aadhar Card के गलत इस्तेमाल से ऐसे बचें, घर बैठे 2 मिनट में इस तरह से करें चेक

Aadhar Card के गलत इस्तेमाल से ऐसे बचें, घर बैठे 2 मिनट में इस तरह से करें चेक - stop misusing your aadhar card check this in minutes sitting at home
Aadhaar Card हर भारतीय नागरिक की पहचान है। आज के समय आधार कार्ड बहुत आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है। आज चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। आधार कार्ड में हमारी व्यक्तिगत जानकारी होती है। आधार कार्ड की सुरक्षा भी आवश्यक है। कहीं आपके आधार कार्ड का लोग कहीं गलत उपयोग तो नहीं कर रहे, आपको यह भी चेक करते रहना होगा। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने प्रावधान भी दे रखा है।  यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर आप ऑनलाइन घर बैठे ये जांच सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां उपयोग हुआ है। इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है।  
 
अपनाएं यह प्रक्रिया
सबसे पहले आधार की वेबसाइट या इस लिंक uidai.gov.in पर जाएं।
यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
यहां आपको आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर जाना होगा।
इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा. यह OTP डालकर Submit पर जाना होगा। 
इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP के साथ मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।  
Verify OTP पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, इसमें बीते छह माह में आधार का उपयोग कब और कहां हुआ, इसकी सूचना होगी। 
 
यहां कर सकते हैं शिकायत : रिकॉर्ड देखने पर य​दि आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत उपयोग हुआ है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या [email protected] पर ईमेल कर शिकायत को दर्ज करा सकते हैं या फिर uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
Coronavirus : पश्चिम बंगाल में इस तरह पता चलेगी कोरोना की मौजूदा स्थिति, 3 जिलों में प्रहरी निगरानी की हुई शुरुआत