दीपक की मिट्टी से चमकता है बर्तन, internet पर हो रहा है viral!
- ईशु शर्मा
Bartan saaf karne ka tarika : लोहे के बर्तनों को साफ करने के लिए लोग अक्सर दीपक का प्रयोग करते हैं। ऐसे ही आप भी अपने बर्तनों को चमकाने के लिए दीपक की मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं। आपका बर्तन एकदम नए जैसा चमक जाएगा। इन सामग्री को डाल कर करें दीपक की मिट्टी का प्रयोग। आओ जानते है दीपक की मिट्टी से बर्तन साफ करने का तरीका।
हमारे घर में कई ऐसे बर्तन होते हैं जिनकी चमक फीकी पड़ जाती है या साबुन से धोने के बाद भी वो ज्यादा अच्छे से साफ़ नहीं होते। अक्सर लोग लोहे के बर्तन को दीपक या ईंट से घिसते हैं जिसकी वजह से बर्तन से तेल की चिकनाई या कालापन साफ़ हो जाता है। पर आप हर बर्तन को दीपक से नहीं घिस सकते क्योंकि ऐसा करने से बर्तन में स्क्रैच (scratch) आ सकते हैं लेकिन आप दीपक की मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपका बर्तन एक दम नए जैसा चमकेगा और आपके हाथ भी कोमल रहेंगे। चलिए जानते हैं इस हैक (hack) के बारे में जो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
कैसे करें दीपक की मिट्टी से बर्तन साफ़?
दीपक की मिट्टी से बर्तन साफ़ करने के लिए आपको कुछ सामग्री की ज़रूरत पड़ेगी-
1. एक दीपक
2. एक चम्मच नमक
3. एक नींबू
अब पहले आप दीपक को पीस ले और उसका पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर में एक चम्मच नमक और 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को आप बर्तन पर लगा कर 1-2 मिनट तक मांझे और नार्मल पानी से बर्तन को धो लें। आपका बर्तन एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।