मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Bank closed from 28 to 31 August
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (10:00 IST)

बड़ी खबर, जल्द निपटा लें काम, 28 से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

बड़ी खबर, जल्द निपटा लें काम, 28 से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक - Bank closed from 28 to 31 August
नई दिल्ली। अगर आपको बैंक में काम है तो इसे आप आज ही निपटा लें। रिजर्व बैंक के अनुसार, अगले 6 दिनों में 4 दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
 
आरबीआई ने अगस्त 2021 के लिए बैंक छुट्टियों की जो सूची जारी की थी, उसके मुताबिक देश भर में इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थी। अब 4 छुट्टियां बच गई हैं। 28 से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे।
 
28 अगस्‍त को इस महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्‍त को रविवार है, यह 2 दिन पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, वहीं, 30 अगस्त श्रीकृष्‍ण जन्माष्‍टमी के उपलक्ष्य में देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि जरूरी नहीं है कि आपके शहर में जन्माष्टमी पर बैंक बंद हो।
 
अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, चेन्नई, देहरादून, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक के बैंकों में जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। वहीं हैदराबाद में 31 तारीख को बैंको में जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में छेड़खानी का आरोपी चूड़ीवाला गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा