शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Facebook plans to make original TV program
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (15:34 IST)

Facebook का धमाकेदार फीचर, ओरिजिनल टीवी कार्यक्रम बनाने की योजना

Facebook का धमाकेदार फीचर, ओरिजिनल टीवी कार्यक्रम बनाने की योजना - Facebook plans to make original TV program
लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब अनेक शैलियों की ओरिजिनल टीवी प्रोग्राम बनाने की सोच रहा है। वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के अनुसार फेसबुक अब कई स्टाइल में ओरिजिनल शो बनाएगा। इसमें खेल से लेकर साइंस, पॉप कल्चर, लाइफस्टाइल, गेमिंग शामिल हैं।

 
फेसबुक की वीकली धारावाहिकों और शो को प्रसारित करने की भी योजना है। सकता है जिसका समय आधे घंटे तक का होगा। सोशल नेटवर्किंग फेसबुक इसके लिए भारी-भरकम कीमत देने के लिए तैयार है, जो हर एपिसोड के लिए 6 अंकों की रकम भी दे सकती है।
ये भी पढ़ें
Fact Check: पानी में पेशाब मिलाने वाला ये गोलगप्पे वाला मुस्लिम नहीं है, जानिए इसकी पूरी सच्चाई