शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. LPG gas cylinder rates increased
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (15:31 IST)

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नई कीमत...

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नई कीमत... - LPG gas cylinder rates increased
नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जो लगातार दूसरे महीने सीधी वृद्धि है।
 
तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 859 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है। इससे पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।
 
गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में एक अगस्त को इसी अनुपात में वृद्धि की गई थी, और अब सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है।
 
उद्योग सूत्रों ने कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत एक अगस्त को नहीं बढ़ाई गई, क्योंकि तब संसद का सत्र चल रहा था और ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमला कर सकता था।
 
सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में एक जनवरी से कुल 165 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में लड़की के साथ हुआ शर्मनाक वाकया, हवा में उछाला और कपड़े फाड़े