गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP Assembly elections, Shivpal Yadav
Written By

शिवपाल यादव की नेमप्लेट एक बार फिर हटी

शिवपाल यादव की नेमप्लेट एक बार फिर हटी - UP Assembly elections, Shivpal Yadav
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी चल रही कलह अब समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों तक पहुंच गई है। आज जो साफतौर पर नजर आ रही थी नरेश उत्तम ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का रुख किया और वे थोड़ी देर कमरे में बैठे। 
इसके बाद उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री सिंचाई व सहकारिता की नेम प्लेट को हटवा दिया और नेम प्लेट को हटवाने के बाद अपनी नाम की प्लेट लगवाकर नरेश उत्तम पटेल वे से चले गए सूत्रों की मानें तो नरेश उत्तम पटेल पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास, पांच विक्रमादित्य मार्ग पहुंचे। उसी समय परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी सपा मुखिया के आवास पर मौजूद थे।
 
मुलायमसिंह यादव से गायत्री प्रसाद प्रजापति से मुलाकात करने के बाद फिर नरेश उत्तम पटेल ने मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार नरेश उत्तम पटेल को आज समाजवादी पार्टी कार्यालय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेजा था। और उन्ही के आदेश का पालन करते होए यहां उन्होंने शिवपालसिंह यादव की प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री सिंचाई व सहकारिता की नेमप्लेट को हटवा दिया और उसकी जगह नरेश उत्तम पटेल ने अपनी नेम प्लेट लगवा दी। जब की शिवपाल सिंह यादव की नेम प्लेट को दिल्ली जाने से पहले सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव ने लगवाया था।
 
मुलायम सिंह के आवास से निकलने के बाद नरेश उत्तम पटेल कहा कि वे नेताजी से आशीर्वाद लेने गए थे। मुलायम सिंह हमारे नेता है, वे सदैव नेता रहेंगे। साथ ही स्पष्ट किया कि इस मुलाकात का पार्टी विवाद से लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलाकात पर तरह-तरह के कयास न लगाएं जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग का फैसला जो भी हो हमे मंजूर होगा, लेकिन नेम प्लेट को लेकर कुछ भी नहीं बोले।
ये भी पढ़ें
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए अरिदमन