• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP Assembly Election 2017, Gyan Das, Rahul gandhi
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (20:56 IST)

मैं तो साधु हूं, जो आएगा आशीर्वाद दूंगा : ज्ञान दास

UP Assembly Election 2017
फैज़ाबाद। अयोध्या श्री हनुमान गड़ी के महंत व श्री महंत अखिल भारतीय पंच रामानंदी निर्वाणी आखाड़ा महंत ज्ञान दास से चुनाव की घोषणा से पूर्व चुनाव की ही तैयारी में एक रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके अयोध्या इस्थित हनुमान गड़ी आवास में मिलने गए थे, जहा महंत ज्ञान दास ने उन्हें आशिर्वाद देते हुए पट्टूका उड़ाई थी।   
इसके बारे में महंत ज्ञान दास से वेबदुनिया ने पूछे गए सवाल पर महंत ज्ञानदास ने कहा कि मैं तो हनुमानजी का भक्त हूं व साधू हूं मेरे पास जो भी आएगा उसे आशीर्वाद हम देंगे ही हमारे पास राहुल आए थे।

अखिलेश व राजनाथसिंह भी आए थे उन्हें भी उन्नति होने का आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक