मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. Amidst allegations of discrimination, know how much money each state got
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (18:46 IST)

भेदभाव के आरोपों के बीच जानिए किस राज्य को बजट में कितना मिला पैसा

भेदभाव के आरोपों के बीच जानिए किस राज्य को बजट में कितना मिला पैसा - Amidst allegations of discrimination, know how much money each state got
Finance Minister Nirmala Sitharaman budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किए बजट को लेकर घमासान मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि केन्द्र सरकार के बजट में एनडीए की सहयोगी पार्टियों वाले राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश का खास ध्यान रखा गया है, जबकि अन्य राज्यों की उपेक्षा की गई है। हालांकि वित्त मंत्री ने अपनी सफाई में कहा कि किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। बजट में सबका ध्यान रखा गया है। 
 
जारी आंकड़ों के मुताबिक बजट में सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश को आवंटित की गई, जो कि जनसंख्‍या के मान से देश का सबसे बड़ा राज्य है। इस सूची में दूसरे नंबर पर बिहार है, जबकि तीसरे पर भाजपा शासित मध्य प्रदेश है। बजट आवंटन के मामले में टॉप टेन राज्यों में इनके अलावा बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक। लोगों को इस बात के लिए भी आश्चर्य था कि वित्तमंत्री ने चुनावी राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड का भी अपने भाषण में उल्लेख नहीं किया। 
Budget 2024