शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Ex FM chidambaram on Budget 2020-21
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (19:30 IST)

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की नजर में 'जीरो' है Budget 2020-21

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की नजर में 'जीरो' है Budget 2020-21 - Ex FM chidambaram on Budget 2020-21
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को पेश आम बजट में कुछ भी उल्लेखनीय नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि इस बजट को लेकर वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 10 में से एक या शून्य नंबर दे सकते हैं।
 
उन्होंने यह दावा भी किया कि बजट से साबित होता है कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की उम्मीद छोड़ चुकी है।
 
चिदंबरम ने कहा कि मैंने हाल के वर्षों का सबसे लंबा बजट भाषण देखा। यह 160 मिनट तक चला। मुझे समझ नहीं आया कि बजट 2020-21 से क्या संदेश देने का इरादा था। उन्होंने कहा, कि मुझे इस बजट में कोई यादगार विचार या बयान नहीं दिखा।
 
यह पूछे जाने पर कि वह इस बजट के लिए वित्त मंत्री को 10 में से कितने नंबर देंगे तो चिदंबरम ने कहा कि 10 में दो संख्या 1 और 0 होती हैं। आप दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं। मेरे हिसाब से यह ठीक रहेगा।
 
पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, निजी निवेश को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की उम्मीद छोड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें
GDP में गिरावट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, वृद्धि दर 10 प्रतिशत रहने का अनुमान