मसाइब और थे पर दिल का जाना
मसाइब और थे पर दिल का जाना अजब इक सानिहा सा हो गया है मीर मसाइब - मुश्किलें, दुख, तकलीफें सानिहा - दुखद घटना अर्थ - दुख तो यूँ भी बहुत थे, पर दिल का किसी पर आ जाना इतना बड़ा झटका रहा कि अब केवल यही दुख याद है। किसी के प्रेम में पड़ जाने की जितनी अभिव्यक्तियां हैं , उनमें मीर का ये शेर लाजवाब है।