• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD

दी मुअ़ज्ज़न ने अज़ां वस्ल की शब पिछले पहर

अज़ां वस्ल
दी मुअ़ज्ज़न ने अज़ां वस्ल की शब पिछले पहर
हाय कमबख्त को किस वक्त खुदा याद आया
- अज्ञात

मुअज़्ज़न - मस्जिदों में अज़ान देने वाला
वस्ल - मिलन
वस्ल की शब - मिलन की रात
कमबख्त - दुर्भाग्यशाली

अर्थ - एक मतलब तो प्रकट है कि मिलन की रात में पिछले पहर मुअज्जिन ने किस वक्त अज़ान दी। मगर इसका दूसरा भी मतलब है। किसी भी घटना की टाइमिंग से खुश अथवा नाराज़ हो कर इस शेर को कहा जा सकता है।