• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. barc trp top 10 list of the week
Written By

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज़, बिग बॉस 12 हुआ बाहर

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज़, बिग बॉस 12 हुआ बाहर - barc trp top 10 list of the week
टेलीविज़न की खबरें हर हाल में चर्चाओं में बनी रहती हैं। आखिर यही एक माध्यम है जो दर्शकों को सालों-साल बांधे रखता है। फिल्मों से ज़्यादा कॉम्पिटीशन अब टेलीविज़न सीरियल्स में होती हैं। इसलिए बार्क (BARC) भी इसकी एक टीआरपी लिस्ट हर हफ्ते जारी करता है। ताकी दर्शकों तक उनके फेवरेट सीरियल्स के बारे में रेटिंग बता सके। 
 
इस हफ्ते की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। कुछ सीरियल्स ने जमकर टॉप 10 में जगह बनाई, तो कोई इस लिस्ट में शामिल ही नहीं हो पाया। शुरुआत से लेकर अब तक एकता कपूर के शो 'नागिन 3' ने अपनी जगह टॉप लिस्ट में बना रखी है। इसके अलावा जानकर आश्चर्य होगा कि अब तक का सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 12वां सीज़न इस हफ्ते अपनी जगह टॉप में जगह ही नहीं बना पाया है। 
 
इस लिस्ट में नए शोज़ भी शामिल हैं। इंडियल आइडल जैसे रियलिटी शोज़ के अलावा दर्शक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा भी पसंद कर रहे हैं। कसौटी जिंदगी की 2 फिलहाल लिस्ट में पीछे है लेकिन कोमोलिका की एंट्री के बाद इसका क्रेज़ भी बढ़ने वाला है। देखें इस हफ्ते के टॉप 10 शोज़ जिन्होंने बनाई है दर्शकों के दिल में जगह- 
 
1. नागिन 3
 
2. कुंडली भाग्य
 
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
 
4. इश्क सुभान अल्लाह
 
5. कुल्फी कुमार बाजेवाला
 
6. कुमकुम भाग्य
 
7. शक्ति अस्तित्व के एहसास की
 
8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
 
9. इंडियन आइडल
 
10. कौन बनेगा करोड़पति 
ये भी पढ़ें
शाहरुख की ZERO का एक्सक्लूसिव ट्रेलर, छोटा बउआ मचा देगा बड़ा धमाल...