• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Telangana CM K Chandrashekar Rao files his nomination from Gajwel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (12:41 IST)

तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से भरा नामांकन

तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से भरा नामांकन - Telangana CM K Chandrashekar Rao files his nomination from Gajwel
Telangana election news : भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने खुली छत वाले एक वाहन में बैठकर मैदान का चक्कर लगाया और बीआरएस कार्यकर्ताओं तथा वहां जुटे लोगों का अभिनंदन किया।
 
भाजपा के विधायक एटाला राजेंदर, जो अतीत में बीआरएस में रह चुके हैं, गजवेल में राव को टक्कर दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
राव इससे पहले गजवेल से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। वह गजवेल के साथ ही कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
सतना में पीएम मोदी ने बताया, क्यों खास है हर वोट?