मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Taliban
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (10:47 IST)

रूस का महत्वपूर्ण ऐलान, तालिबान को आतंकी सूची से नहीं हटाएगा

रूस का महत्वपूर्ण ऐलान, तालिबान को आतंकी सूची से नहीं हटाएगा | Taliban
मॉस्को। रूस के विदेश उपमंत्री ओलेग सिरोमोलोटोव ने सोमवार को कहा कि रूस अफगानिस्तान में नए नेतृत्व को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है तथा तालिबान को अपनी आतंकवादी सूची से हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है।

 
स्थानीय मीडिया ने सिरोमोलोटोव के हवाले से बताया कि हम तालिबान को आतंकवादी संगठनों की रूसी सूची से बाहर करने या नए अफगान अधिकारियों को मान्यता देने इरादा नहीं रखते हैं। हम नए अफगान अधिकारियों के व्यावहारिक कदमों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक निर्णयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों को माफी की गारंटी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम तालिबान के इस आश्वासन को भी महत्वपूर्ण मानते हैं कि वह तीसरे पक्ष के देशों के खिलाफ अफगानिस्तान के क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
CORONAVIRUS 3RD WAVE को लेकर NIDM की रिपोर्ट, बच्चों पर असर को लेकर केंद्र सरकार को किया आगाह